आरती वर्मा
डोईवाला। गौरतलब है कि बीती 27 फरवरी को विधुर सुभाष पाल निवासी माजरी और विधवा स्त्री अल्का रानी के मध्य कोर्ट मैरिज एसडीएम कार्यालय डोईवाला में संपन्न हुई थी.आज पति द्वारा कथित तौर पर मारपीट किये जाने पर अल्का रानी गंभीर रूप से घायल हुई है
इस मामले में पीड़िता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में मेडिकल करवाया गया है जिसके बाद लाल तप्पड़ चौकी में पुलिस रिपोर्ट की कार्रवाई की जा रही है पीड़िता अल्का रानी ने आरोप लगाते हुये कहा कि उसकी सास कहती है कि हमने शादी में दहेज़ नही मांगा है हमें दहेज़ दे.
मेरा पति मुझे टॉर्चर करता था वह मुझसे जबरदस्ती और मारपीट करता था मेरा बहोत बुरा हाल कर देता था.आज मेरे पति ने मेरे साथ जबरदस्ती करी उसने मुझे बहोत मारा मेरी बेटी को भी मारा उसके घरवालों ने मुझे नही बचाया.अल्का रानी ने बताया कि मैं उसके साथ नही रहना चाहती हूं मैं ऐसे ही रह लूंगी मुझे उसके घर नही जाना है वह मेरे साथ मारपीट करता है उसके घरवाले भी उसका साथ देते हैं मेरा कोई साथ नही देता है.
क्या बताया अल्का के पिता बाबूराम ने
आज 3 बजे सुभाष पाल अल्का को लेने आया वह लगभग 3:30-4 बजे के लगभग अल्का को अपने साथ माजरी ले गया एक घंटे बाद बेटी की कॉल आयी कि उसके पति को उसके परिवार ने न्यारा (अलग) कर दिया है उसकी छत पर पंखा भी नही है.इस पर मैंने उसको समझाया कि बेटी परिवार में न्यारा-साझा होता रहता है तुम मिल-जुलकर रहो.
इसके बाद पता चला कि उसने मेरी बेटी को बहोत बुरा मारा है इतना मारा कि लड़की के हाथ-पैर,मुँह सब नीला पड़ा हुआ है वह साइको टाइप का है उसने इसकी बेटी को भी मारा है उसकी भी उंगली में चोट है.
क्या कहा अल्का की बहन रश्मि ने
रश्मि ने कहा कि उसकी छोटी बहन का पति साइको टाइप का है.
बेटी के पेपर की वजह से वह अपने मायके कुड़कावाला आयी हुई थी.
आज उसके साथ उसके पति ने जबरदस्ती करने की कोशिश की है बिना मर्जी के कोई जबरदस्ती नही कर सकता है उसने मेरी बहन को पटक-पटक कर मारा है उसके अंदरूनी चोट लगी है.
क्या कहा डॉक्टर साक्षी ने
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला पर ड्यूटी में तैनात गयनेकोलॉजिस्ट डॉ साक्षी ने बताया कि पीड़िता अल्का रानी के चेहरे पर सूजन है उसके नाक से खून आ रहा है बहोत ज्यादा चक्कर आ रहा है उल्टी आ रही जो हेड इंजरी की वजह से हो सकती है.
हमारे द्वारा मरीज को नाक के एक्स-रे,सर के सीटी स्कैन के लिये लिखा गया है.