डोईवाला। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो के अनुपालन मे ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द सुचारू रखने हेतु थाना हाजा क्षेत्र मे निवासरत सर्वधर्म के संभ्रांत व्यक्तियों/सीएलजी मेम्बर व पीस कमेटी के सदस्यो के साथ श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला की अध्यक्षता मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। त्यौहार को सकुशल समापन कराये जाने हेतु उपस्थित लोगो को थाना क्षेत्र मे शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द सुचारू रखने हेतु थाना डोईवाला के अतिरिक्त चौकी जौलीग्रान्ट/ हर्रावाला/ लालतप्ड पर चौकी प्रभारियो द्वारा भी अपने-अपने चौकी क्षेत्र मे गोष्ठी का आयोजन किया गया।
