संजय अग्रवाल
डोईवाला। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नौनिहालों ने पृथ्वी के चित्रों पर रंग भरकर पृथ्वी संरक्षण का दिया संदेश दिया।पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला में पृथ्वी व पर्यावरण से संबंधित चित्रों पर नौनिहालों ने अपने मनचाहे रंग भरे। इन रंगों के जरिये बच्चों ने दुनिया को पृथ्वी संरक्षण का संदेश दिया।पेन-इंडिया फाउंडेशन (पीआईएफ) के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया ने कहा कि दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पृथ्वी दिवस का आयोजन किया जाता है। वर्ष 1970 से प्रारम्भ हुए इस दिवस को आज लगभग पूरी दुनिया में मनाया जाता है।
पीआईएफ के संस्थापक अनूप रावत ने कहा कि नौनिहाल ही हमारा भविष्य हैं, इसलिए इनको पृथ्वी और पर्यावरण संरक्षण के लिए अभी से जागरुक करना जरूरी है।
सहसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि पेन-इंडिया स्कूल में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रखा जाता। बच्चों के समग्र विकास के लिए एक्टीविटी बेस्ड एजुकेशन दी जाती है, ताकि वह आसानी से उसे समझ सकें।
इस दौरान शिक्षाकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, राज्यश्री कठैत आदि मौजद रहे।