संजय अग्रवाल
डोईवाला. रमजानुल मुबारक के एक माह तक रोजे रखने के बाद आपसी सौहार्द औऱ प्यार मुहब्बत के पैगाम का त्यौहार ईद उल फितर की नमाज अदा करते हुए बडी धूमधाम से मनाया गया ।
इसी क्रम में आज ईदगाह तेलीवाला, न्यामवाला, कुडकावाला एवं डोईवाला मदरसे में क्षेत्र के हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और देश की खुशहाली व तरक़्क़ी की दुआएं मांगी । इस अवसर पर ईदगाह तेलीवाला में खिताब करते हुए जामा मस्जिद के खतीब ओ इमाम हजरत मौलाना मुफ़्ती इक़रार हुसैन ने कहा कि रमजानुल मुबारक का महीना इस्लाम मे एक बहुत ही मुकद्दस महीना होता है जिसमे मुसलमान एक माह के रोज़े व तरावी का एहतमाम करता है और अपने रब से अपने व अपने मुल्क के हक में दुआएं करता है जिसको अल्लाह कबूल फरमाता है । उन्होंने कहा कि ये पाक महीना इंसानियत का पैगाम देता है ।
जामा मस्जिद न्यामवाला के इमाम हाफिज व कारी जनाब इंतज़ार अहमद ने न्यामवाला ईदगाह में ईद की नमाज अदा कराई और नमाजियों को खिताब करते हुए कहा कि ईद उल फितर का त्यौहार हमे आपस मे बुराइयों को खत्म करने व एक दूसरे के साथ मिलकर चलना सिखाता है । उन्होंने नमाज के बाद मुल्क की तरक्की और बेहतर निर्माण की दुआएं करते हुए कहा कि हमें आपसी बुराइयों को मिटाना चाहिए व सभी के साथ मिलजुलकर देश की तरक्की में सहयोग करना चाहिए । उन्होंने आपसी द्वेष पैदा करने वालो को हिदायत देते हुए कहा कि इससे देश की तरक़्क़ी में बाधा होती है इसलिए नफरत की जगह सभी को एक दूसरे की कद्र करते हुए मेलजोल से रहना चाहिए । उन्होंने कहा रोजा हमको बुराइयों से तो बचाता ही है साथ मे दूसरे की भूख का भी एहसास कराता है ताकि हम अपने उर्द गिर्द किसी को भूखा न सोने दे । और इस्लाम एक सलामती का नाम है जिस पर हमें अमल करने की जरूरत है ।
इसके अलावा कुड़कावाला ईदगाह व डोईवाला मदरसे में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गई । नमाज के बाद सभी ने एकदूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई व मुबारक़बाद दी । इस अवसर पर मौलाना इमदाद हुसैन कादरी, डॉक्टर मंगता हुसैन, ज़ाहिद अंजुम,मुहम्मद अकरम, अब्दुल कादिर, अब्दुल रज्जाक पूर्व प्रधान, मौलाना नुरुल हसन, मुस्तफीज़ नईमी ,इकराम, मुहम्मद असलम, याक़ूब अली, दिलशाद अली, ताहिर हुसैन, हाजी अब्दुल हमीद, मुहम्मद हनीफ, इस्लामुद्दीन, मकसूद अली, हाजी अमीर हसन, फिरोज अली, मुहम्मद यूसुफ, नवाब अहमद, सलीम अहमद, ज़ाकिर हुसैन, फरहान सहजाद, सईद हसन, बशारत अली, हसीन अहमद, खुर्शीद अहमद, अय्यूब हसन, जुल्फीकार अली, मुस्तफा, जुमेखान, रईस अहमद, अनीस अहमद, तौकीर अली, समशाद अली सहित अलग अलग जगहों पर हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की ।