क्षेत्रवासियों ने सौंपा हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

संजय अग्रवाल
डोईवाला। जौलीग्रांट हवाई अड्डा के आंशिक विस्तारीकरण के अंतर्गत अठुरवाला के बांध विस्थापित परिवारों की आवासीय भवन एवं दुकानों के गलत ढंग से अधिग्रहण किए जाने के संबंध में क्षेत्रवासियों ने सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल के नेतृत्व में हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक एवं विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला को ज्ञापन प्रेषित किया ।वर्तमान समय में जौली ग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कार्य हो रहा है जिसके अंतर्गत अठुरवाला के टिहरी बांध विस्थापित परिवारों की आवसीय भवन एवं दुकानों का अधिग्रहण बिना भू स्वामियों की सहमति से एवं बिना जानकारी के भवन में दुकानों का मूल्यांकन हेतु नाप जोख का कार्य किया गया, जिसके फलस्वरूप कई खाताधारक जिनके राजस्व अभिलेखों के नाम दर्ज होने के बावजूद मकान एवं दुकानों का मूल्यांकन नहीं किया गया है। जबकि उनकी भूमि भवन दुकान अधिग्रहण सीमा के अंदर है ।अधिग्रहित किए गए भवनों एवं दुकानों की नाप गलत ढंग से किए जाने के कारण प्रभावित परिवारों के मकान की छत एक होने के बावजूद आधा मकान एवं दुकान अधिग्रहण किया गया है और आधा मकान और आधा दुकान छोड़ दी गई है, जो सरासर गलत है तथा मुआवजे की राशि को भी बढ़ाए जाने का निवेदन किया गया है, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को भी उक्त समस्या से सांसद जी ने अवगत करवाया । ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पुरुषोत्तम डोभाल , अनूप नेगी , लक्ष्मी देवी , सत्तेश्वर प्रसाद चमोली ,धीरज कुमार ,जसपाल सिंह नेगी मेहरबान सिंह ,विजय सिंह ,सुंदर सिंह ,दिनेश सिंह ,सुरेंद्र सिंह अनूप नेगी ,सुमेर नेगी आदि रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *