संजय अग्रवाल
डोईवाला। मिस्सरवाला में पंडित उमादत्त मंमगाई की स्मृति में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण का पूर्णाहुति के साथ आज समापन हो गया, श्रीमद् भागवत कथा मे पहुंचकर में शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आशीर्वाद लिया, कथा व्यास सूर्यकांत बलूनी महाराज ने केबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को धार्मिक ग्रंथ भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों का होना हमारी हिंदू संस्कृति को बढ़ावा देता है कथा व्यास सूर्यकांत बलूनी महाराज ने कथा श्रावण करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं वही कलयुग में कथा सुनने मात्र से ही व्यक्ति भवसागर में पार हो जाता है इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी गया है भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत मोक्षदायिनी है इसके श्रावण से परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति हुई और कलयुग में आज भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिलता है श्रीमद् भागवत कथा सुनने से प्राणी को मुक्ति प्राप्त होती है इसलिए मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए किअवसर पर ईश्वर चंद अग्रवाल, उषा कोठारी, संपूर्णानंद थपलियाल, शंभू प्रसाद कोठारी,अशोक मंमगई, अनिल पाल, आशीष मंमगाई,सियाराम गिरी, उमेद नेगी, रेखा बहुगुणा, भारत गुप्ता, मनीष धीमान,विनय सावन, आशा कोठारी, चंडी प्रसाद थपलियाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।