संजय अग्रवाल
डोईवाला। आज श्री दुर्गा महिला मंडल गार्डन कॉलोनी के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया मंडल अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि खैरी रोड गार्डन कॉलोनी वार्ड नंबर 13 -14 के अंतर्गत आते हैं कॉलोनी की पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने से बरसात का पानी भर जाता है जिससे दुर्घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से छोटे बच्चों के खेलने के लिए झूला लगवाने, कॉलोनी के मेन गेट पर दोनों तरफ सीसी टीवी कैमरे लगवाने और समय-समय पर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ कीटनाशक दवाई का छिड़काव होना चाहिए, ज्ञापन देने वालों में संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल,उपाध्यक्ष अंजना बिष्ट, महामंत्री रजनी देवी, आशा देवी, सीता देवी आदि मौजूद रहे,