संजय अग्रवाल
डोईवाला- G-20 सम्मेलन को लेकर वन प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। जिसके चलते बड़कोट रेंज अंतर्गत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेष नेशनल हाईवे रेंज कर्मचारियों ने स्वछता अभियान चलाया।
बता दें कि उत्तराखंड में हो रहे जी-20 सम्मेलन को लेकर सरकार सभी विभागों को अपनी अपनी जिम्मेदारी का सही तरह से निर्वाह करने की अपील कर रही है, ताकि उत्तराखंड की सुंदरता वादियों को कूड़ा कचरा से बचाया जा सके। इसी कड़ी में सभी विभाग स्वछता अभियान में भी बढ़ चढ़ कर अपनी जिम्मेदारी से कार्य कर उत्तराखंड खूबसूरती का अलग सन्देश देने का प्रयास कर रहे हैं। ओर सड़कों किनारे पड़े कचरे को साफ कर स्वच्छ भारत अभियान में अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं। किउंकि जी-20 में सभी देश विदेश के मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से बड़कोट रेंज अंर्तगत हाईवे से होकर गुजरेंगे, इसलिए बड़कोट रेंज की भी अहम जिम्मेदारी बन जाती है कि वह अपना कार्य शिद्दत के साथ कर विदेशी मेहमानों के सामने भारत के साथ ही उत्तराखंड की सुंदर छवि को बरकरार रखे। यही वजह है कि बड़कोट रेंज की टीम रेंज अधिकारी धीरज रावत के नेतृत्व में में पूरी तरह स्वछता अभियान को आगे बढाने में जुट गई है। इस दौरान बीट अधिकारी मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।