मानदेय व आठ माह के लंबित भुगतान की मांग को लेकर राशन विक्रेताओं का प्रदर्शन , राशन वितरण ठप

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश

संजय अग्रवाल
डोईवाला। डोईवाला क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ ने डोईवाला के खाद्य गोदाम पर प्रदर्शन करते हुए सरकार की ओर से अभी तक पिछले वर्ष के सात माह के लाभांश व भाड़े का भुगतान न करने के अलावा मानदेय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के आव्हान पर प्रदेश भर में किए जा रहे धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि सरकार राशन विक्रेताओं की सुध नहीं ले रही है। लगातार में उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। पिछले साल का सात व इस वर्ष के एक माह का कुल 8 माह का भुगतान सरकार की ओर से अभी तक नहीं किया गया। राशन विक्रेता मंजू रानी व पदमा राठौर ने कहा कि राशन विक्रेताओं के मानदेय को लेकर सरकार गंभीर नही है। राशन विक्रेताओं से मुफ्त में कार्य कराया जा रहा है। जबकि राशन विक्रेता दुकान में होने वाले खर्च का सारा खर्चा स्वयं वहन कर रहे हैं। परंतु सरकार वादाखिलाफी करते हुए इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। प्रदर्शन के दौरान राशन विक्रेता मंजू रानी, पदमा राठौर, सतीश सेमवाल, सुनीता वेदवाल, नेमचंद गुप्ता, भारत भूषण कौशल, जोगेंद्र प्रसाद गुप्ता, फरीद आलम, असलम, राकेश बिजलवान, सुदेश बलोदी, गोविंद राम, संदीप कुमार, विजेंद्र सिंह ,अजय थापा, राजेश तोपवाल, आशीष मनवाल, नदीम अंसारी, शबनम कुरेशी, रोशनी चौहान, जितेंद्र कुमार, हरजिंदर कुमार, दुर्गेश गुप्ता, नवीन बड़थ्वाल, उमेद सिंह, नरेंद्र कुमार, बृजलाल, रमेश चंद्र, दुर्गेश लखेड़ा, मायाराम, विजेंद्र कुमार, प्रदीप पाल, रविंद्र सिंह, अरुण रावत, प्रदीप पाल, नारायण सिंह, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *