संजय अग्रवाल
डोईवाला। बंदरों के आतंक से निरंतर बढ़ने से लोग परेशान हैं नगर पालिका प्रशासन से बार-बार लोग बंदरों से छुटकारा दिलाने की मांग करते रहे, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है वार्ड 18 प्रेम नगर बाजार मे निरंतर बढ़ रही बंदरों की संख्या के कारण लोग घरो में कैद होने को मजबूर हो गए हैं बंदर लोगों के घरों से सामान उठा ले जाते हैं इतना ही नहीं स्कूली बच्चों और राहगीरों पर भी हमला किए जाने से वाहन चालक गिर जाते हैं ऐसे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है बंदर घरों की छतों पर लगे टीवी डिस एंटीना, पानी की टंकी, घरों के सामान आदि को नुकसान पहुंचा रहे हैं वार्ड नंबर 18 कि अनीता गुप्ता ने बताया कि बंदरों का इतना आतंक है बच्चों को छत, गली में अकेले खेल नहीं सकते हैं अभिभावकों को डर रहता है कि बच्चों को बंदर कहीं काट ना ले, बंदरों की संख्या निरंतर बढ़ रही है नीलम कर्णवाल ने कहा कि गलियो की दीवार पर बंदर टोलियां के साथ बैठे रहते हैं बंदर हर रोज किसी न किसी मोहल्ले में बच्चो,महिलाओं और राहगीरों को काट रहे हैं कई बार नगर पालिका से बंदरों को छुटकारा दिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है