देहरादून। जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन त्रिनेत्र के दौरान आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल लांस नायक सचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर शनिवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद लांस नायक सचिन सिंह रावत को पूरे सैनिक सम्मान के साथ नमन कर व पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद भी किया। राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए चमोली जिले के गैरसैण ब्लाक के कुनिगाड गांव निवासी लांस नायक सचिन सिंह रावत उधमपुर यूनिट में 9 पैरा में कमांडो में तैनात थे। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हिमाचल प्रदेश निवासी शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।