संजय अग्रवाल
डोईवाला । पुरोहित परिवार तुनवाला में आज भागवत कथा का समापन हुआ इस भागवत कथा को पुष्पा पुरोहित द्वारा पितरों की याद में किया गया था| भागवत कथा को सुप्रसिद्ध व्यास नथ्थी प्रसाद उनियाल ने की 3 मई से शुरू होकर 10 मई को इसका समापन हुआ व्यास ने कहा कि भागवत कथा का प्रसाद हर व्यक्ति के भाग्य में नहीं होता इसको कराने के लिए व्यक्ति को इस कलयुग में अपना पूरा प्रयास करना चाहिए | राजा परीक्षित के सातवें दिन गंगा में नहाते समय सांप द्वारा डंसा गया इससे साफ होता है| कि राजा परीक्षित ने अपनी मृत्यु को सुनकर 7 दिन में पूरी कथा का श्रवण करके यहां बताया कि व्यक्ति को अपने पितरों को कभी नहीं भूलना चाहिए ||
कथा में मुख्य रूप से डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला, राजकुमार पुरोहित(पूर्व राज्य मंत्री) पुष्पा पुरोहित,राजेंद्र पुरोहित,प्रीति पुरोहित,प्रकाश पुरोहित,प्रवीण पुरोहित, हेमा पुरोहित, पूनम पुरोहित, मूलचंद सिसवाल, अमित मौर्य ,बुद्ध देव सेमवाल, सूरत सिंह नेगी(पूर्व प्रधान), संजय सिंह प्रताप सिंह,अशोक पाल,अरुण पाल, गोवर्धन शर्मा(उ•काद् के पूर्व जिला अध्यक्ष), सुनील शर्मा और मातृशक्ति ने सात दिन भागवत कथा का बड़े ही सुंदर रूप से रसपान किया |