संजय अग्रवाल
देहरादून। शहीद दुर्गा मल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग की मनोविभागीय परिषद द्वारा ऑनलाइन लेक्चर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ डी• सी नैनवाल के संरक्षण में किया गया। जिन्होंने मुख्य वक्ता डॉ मीना खर्कवाल (नैदानिक मनोवैज्ञानिक, फ्रांस ) का स्वागत किया तथा मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार प्रकट करते हुए उसकी महत्वता को बताया । विशेषज्ञ द्वारा “मेंटल हेल्थ आफ्टर कोविड-19 ” पर व्याख्यान दिया। जिसमें 60 से अधिक अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन जुड़ कर इस लेक्चर में प्रति भाग लिया। इसके अतिरिक्त डॉ• डी• एन• तिवारी , डॉ• प्रीतपाल सिंह, डॉ• किरण जोशी, डॉ• पल्लवी मिश्रा, डॉ,• संगीता रावत, डॉ• त्रिभुवन चंद्र, डॉ• अंजली वर्मा सहित प्राध्यापकों ने विशेषज्ञ से मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कुछ प्रश्न पूछे तथा सुझाव मांगे कि कोबिड उपरांत किस तरह से हम अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों सहित व्याख्यान में मनीषा रावत , उत्तम बडोनी , अतुल कुमार , अमन रावत, शिवानी नेगी, ईशा राणा तथा मोहम्मद अमान आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन व संचालन विभाग प्रभारी डॉ• वल्लरी कुकरेती , डाॅ• वंदना गॉड , डाॅ• पूनम पांडे , व श्री मनोज भूषण की उपस्थिति में हुआ।