संजय अग्रवाल
डोईवाला। एक महिला(नाम गोपनीय) निवासी- मिस्सरवाला थाना डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 20 मई को वादिनी अपने प्लॉट में घास काट रही थी तभी राकेश चन्द्र पुत्र राम दयाल निवासी मिस्सरवाला डोईवाला देहरादून द्वारा वादिनी के साथ मारपीट कर गाली गलौज करते हुए वादिनी के कपडे फाडना एवं जान से मारने की धमकी दी गयी है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0 सं0- 159/2023 धारा 354/323/504/506 भादवि बनाम राकेश चन्द्र पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना प्रचलित है ।