डोईवाला- उत्तराखंड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।
बता दे कि जहां अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करा कर उनकी अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करते हैं, ओर अच्छे अंकों की उम्मीद करते हैं। वहीं उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट हाईस्कूल में सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं। क्योंकि सरकारी स्कूलों के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंक हासिल की है। जिसको लेकर उनके अभिभावक भी पूरी तरह उत्साहित है। छात्रों के हौसला अफजाई के लिए कई सामाजिक कार्य कार्यकर्ताओं ने इन मेघावी छात्रों को सम्मानित कर उन को प्रोत्साहित करने का काम किया है।
समाजसेवी सुनील कुमार ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र के लिए बहुत खुशी की बात है कि यहाँ के छात्र, क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहे हैं। और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाकर अपने भविष्य को भी सुनिश्चित कर रहे हैं। ऐसे में इन छात्रों को प्रोत्साहित करना हम सब का कर्तव्य बनता है।
डोईवाला क्षेत्र के हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट में बुशरा, शकीरा, आलिया, उमेर मलिक, तोशिफ, अजीम, जेद, जसलीन कौर, बुलावाला, भानियावाला, डोईवाला के छात्रों ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर देहरादून के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
स्वागत करने वालों में पूर्व ग्राम प्रधान सुनील कुमार, अशोक कुमार, उत्तम रौथान, शहजाद अली, जसविंदर सिंह, दीपक रावत, शहबाज अली, राशिद अली, उस्मान अली, जावेद हुसैन आदि मौजूद रहे।
