देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष मनीष वर्मा ने नये संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्पति को न बुलाना ओबीसी का अपमान बताया। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने बेशक आदिवासी समुदाय की महिला को देश की राष्ट्पति बना दिया हो, मगर मोदी सरकार ओबीसी को सम्मान नहीं दे पा रहीं, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण गत दिवस संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम मे देखने को मिला, जहां देश की प्रथम नागरिक मौजूद नहीं थी, क्योंकी मोदी सरकार ने उद्घाटन समारोह मे राष्ट्पति को आमंत्रित नहीं किया था। श्री वर्मा ने कहा की भाजपा सरकार ने राष्ट्पति का अपमान किया हैं। नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्पति से कराया जाना चाहिये था। कांग्रेस पार्टी भी यही चाहती थी की नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्पति के हाथों हो। मोदी सरकार ने यदि अपनी मानसिकता मे बदलाव नहीं किया देश की जनता आने वाले चुनाव मे उन्हे सबक सिखाएगी।
