संजय अग्रवाल
डोईवाला। नगर क्षेत्र में पेयजल की बढ़ती किल्लत से निजात की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों ने सभासद मनीष कुमार धीमान के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया l साथ ही जल्द ही पेयजल आपूर्ति उचित रूप से बहाल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी l
विदित हो कि नगर मुख्य बाजार, मिस्सरवाला कलां, चाँदमारी, डैशवाला, क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल की भारी किल्लत है जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही जल संस्थान द्वारा मामले में कोई उचित व्यवस्था न किये जाने पर स्थानीय नागरिकों ने सभासद मनीष कुमार धीमान के नेतृत्व में जल संस्थान पहुंचकर प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया l
सभासद धीमान ने कहा कि नगर व इससे जुड़े क्षेत्रों में पिछ्ले कुछ दिनों से भारी पेयजल किल्लत है l केवल चंद मिनटों के लिए पानी की सप्लाई की जा रही है जिससे पीने के लिए भी प्रयाप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है l वहीँ जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है l
उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पेयजल की उचित आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है तो स्थानीय नागरिक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी l
प्रदर्शन में दीपक तिवारी, कमल सिंह, संजीव पाठक, सपना पाल, अंजलि राजभर, राजन, नसीमा, संदीप, रेनु, दीपा चौधरी, कृष्णा देवी, कुसुम आदि उपस्थित थे l
