देहरादून। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे शत-प्रतिशत NBW की तामिल व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत थाना डोईवाला पुलिस द्वारा मा0न्या0 जेएम डोईवाला, देहरादून से निर्गत NBW वाद स0- 1473/19 धारा 25 A. ACT की तामिल के क्रम मे अभियुक्त पवन कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार नि0 घिस्सरपडी खैरी रोड डोईवाला देहरादून को उसके आवास ग्राम घिस्सरपडी, डोईवाला से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
वारण्टी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में SI विजेन्द्र सिंह कुमाई, का0 लाखन सिंह , का0 मुकेश चौहान शामिल थे.