मेघा गोयल
डोईवाला। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार आयोजित स्वच्छता सप्ताह का सरकारी कार्यालयो एव उसके परिसरो की सफाई के साथ समापन हो गया। शिक्षको एव शिक्षणेतर कर्मचारियो ने परिवेश को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली। श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत सप्ताह भर मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमे एनसीसी एनएसएस के छात्र छात्राओ के साथ जन प्रतिनिधियो, प्रबुद्ध नागरिको, कर्मचारियो ने नगर मे स्वच्छता रैलिया निकाली वही पब्लिक इंटर कॉलेज के बच्चो ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से परिवेश को स्वच्छ रखने का सदेश दिया। रविवार को स्वच्छता सप्ताह के समापन पर विभिन्न सरकारी महकमो के कर्मचारियो ने छुटटी के बावजूद श्रमदान किया। खंड शिक्षा कार्यालय डोईवाला और पब्लिक इंटर कॉलेज के शिक्षको एव कर्मचारियो ने श्रमदान कर अपने कार्यालयो की साफ सफाई की। सिविल जज मीनाक्षी दुबे, खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती, पीआईसी के प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने स्वच्छता सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सफाई का भाव हमारे घर से शुरू होकर देश तक जाना चाहिए तभी ऐसी मुहिमो को सफल बनाया जा सकता है। श्रमदान करने वालो मे बीईओ कार्यालय के रामबाबू जोशी, राजेश डोभाल, बिजेंद्र सिह, डबल सिह रावत, सुनील कोठियाल आदि शामिल थे। पीआईसी मे आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा, श्री पाल, अश्वनी गुप्ता आदि ने श्रमदान किया।