आरती वर्मा
डोईवाला. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए गए मिशन 2025 ड्रग फ्री उत्तराखण्ड आभियान के अन्तर्गत नवनीत भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन थाना मुनि की रेती एवम् यातायात पुलिस मुनि की रेती द्वारा सामुहिक रूप से नीम बीच तपोवन में दिनाक 21.6.23 को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जन-जागरूकता अभियान के तहत नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशीले पदार्थो से दूर रहने के संबंध में जागरूक किया गया व भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल ड्रग एडिक्शन टोल फ्री नंबर 14446 के संबंध में भी अवगत करा कर प्रचार प्रसार किया गया । पुलिस द्वारा दिलाई गई शपथ में स्थानीय नागरिकों, राफ्ट संचालकों, व देश विदेश से आए पर्यटकों द्वारा बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया और टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहें जागरूकता आभियान की सराहना की एवम say yes to life no to drug के साथ साथ* लोगों को शपथ दिलाई।
1. मैं कभी नशे का सेवन नहीं करूंगा।
2 यदि मेरे आस पास कोइ नशे का सेवन करता है या नशे का क्रय विक्रय करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दूंगा ।
3 मैं कोइ भी ऐसा नहीं नही करूंगा जिससे मां गंगा की मर्यादा को ठेस पहुंचे।
4 हम लोग उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के मित्रता पूर्ण वयवहर करेंगे उनके साथ कोई दुर्वायवहार नही करेंगे। अतिथि देवो भावोः का पालन करेंगे।
उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम मे
1: रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती
2: नदीम अतहर निरीक्षक यातायात
3: संदीप तोमर निरीक्षक यातायात
4 : जी डी भट्ट व0उ0नि0 मुनि की रेती
5: रमेश कुमार सैनी उपनिरीक्षक मुनि की रेती
6: आशीष शर्मा चौकी प्रभारी तपोवन
7: सुनील पंत चौकी प्रभारी ढालवाला
के साथ हैं का0 धर्मपाल हैं का0 मोहित है का0 सुभाष ध्यानी, महेन्द्र, रवि राणा जल पुलिस मुनि की रेती* मौजूद रहें ।