हरियाणा उदय डी सी आउटरीच कार्यक्रम गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार और प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के आदेशानुसार विद्यालय में सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइड्स ने पर्सनल हेल्थ अवेयरनेस एवम हाइजीन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकारी प्राचार्य सोनिया जैन और सुशीला बेनीवाल ने कहा कि पर्सनल हेल्थ बारे जागरूकता नितांत आवश्यक है क्योंकि ऐसा न करने से विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति और सामुदायिक जीवन को प्रभावित करती है जिससे अतिरिक्त तनाव, चिड़चिड़ापन और चिंता पैदा होती है। मानवीय संकटों में ये चुनौतियाँ विशेष रूप से तीव्र हैं। पर्सनल केवल और हाइजीन के बारे में बात करने में अत्यधिक युवा वार्ता अथवा परामर्श नहीं लेते। युवावस्था में शरीर में होने वाले परिवर्तनों में उन्हें क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस बारे में वे नहीं जानते। इस प्रकार वे अपने स्वयं के स्वास्थ्य को खतरे में डाल देते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं घर में व्यक्तिगत स्वच्छता, हाइजीन तथा मेंस्ट्रुअल काल में स्वच्छता बनाए रखने से इस प्रकार होने वाले संक्रमण से स्वयं को बचाया जा सकता है। प्राध्यापिकाओं ने छात्राओं से कहा कि हमें सदैव स्वच्छता और साफ सफाई रखने की बहुत आवश्यकता होती है। स्वच्छता के प्रति अनदेखी की तो न केवल आपका स्वास्थ्य प्रभावित होगा बल्कि इंफेक्शन जैसी कुछ बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। हमें अपने संवेदनशील अंगों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए। इसी प्रकार पीरियड्स में सफाई ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। इसलिए प्राथमिकता के साथ व्यक्तिगत हाइजीन की ओर हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सोनिया जैन और सुशीला बेनीवाल, रविंद्र रोहिल्ला और संजीव ने छात्राओं को व्यक्तिगत हाइजीन बनाए रखने तथा शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सजग और सतर्क रहने का संदेश दिया। उन्होंने सभी जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।