थाना मुनि की रेती टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

अन्य उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल समाचार देश

आरती वर्मा

मुनि की रेती. नवनीत भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ड्रग फ्री उत्तराखंड बनाने के मिशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मुनि की रेती पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की धरपकड़ की जा रही है इसी क्रम में दिनाक 8.7.23 को प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा विशेष चैकिंग आभियान चलाया गया और चेकिंग के दौरान बंदा पुल वाली रोड़ पर पुलिस द्वारा अभियुक्त कृष्णा यादव पुत्र बबन यादव नि 0 गली न0 12 शिशमझाड़ी मुनि की रेती* को करीब सवा लाख रु कीमत की,15.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बंध में थाना मुनि की रेती पर अ0स0- 60 /23, धारा 8/21 NDPS Act का पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त इससे पूर्व में भी ऋषिकेश से जेल जा चुका है।

पुलिस टीम:-
—————

1-श्री रीतेश शाह प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती
2-ओमकान्त भूषण प्रभारी CIU
3-व0उ 0नि 0 गोपाल दत्त भट्ट मुनि की रेती
4-उप निरीक्षक सुनील पंत चौकी प्रभारी ढालवाला
5-hc प्रवीण कुमार मुनि की रेती
6-का0 महेश सिंह CIU ढालवाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *