शिव भक्तों ने भोले के जयकारों के साथ लगाया विशाल भंडारा

अन्य उत्तराखंड गढ़वाल समाचार देश धर्म

संजय अग्रवाल

डोईवाला . श्रावण मास में धर्मनगरी हरिद्वार और ऋषिकेश मे इन दिनों कावड़ मेला चल रहा है इस मेले मे दूरदराज से शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं और कांवड़ियों की संख्या लाखों में होती है यही वजह है कि आस्थावान लोग जगह जगह शिवभक्त कांवडियों के लिए भंडारे का आयोजन के साथ-साथ उनकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हैं देहरादून डोईवाला लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास नजदीक श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ यात्रियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है आयोजन समिति से जुड़े सुरेंद्र बाली ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ यात्री की सेवा में दिन-रात समर्पित है उन्होंने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही यह पावन कार्य कर पा रहे हैं भविष्य में भी हमें इसी प्रकार का सहयोग प्राप्त होता रहेगा, सावन के इस पावन अवसर पर हमें कांवड़ यात्रियों की सेवा करने का मौका मिलता है जिससे हम निरंतर सेवा में लगे रहते हैं हमारा प्रयास रहता है कि सभी कांवड़ यात्रियों की यात्रा सुगन रहे और इसमें अपना अधिकतम सहयोग करने के लिए समर्पित है संस्कार भारती के नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि परंपरा को बनाए रखने के लिए धार्मिक आयोजनों का होना हिंदू समाज के लिए बहुत भी जरूरी है इससे हमारी हिंदूवादी आस्था को और भी बल मिलता है श्रद्धालुओं में राकेश गुप्ता, इंद्रजीत साहनी, अनिल गुप्ता, नीरज सिंघल, उपकार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल वीरेंद्र बाली, प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *