डोईवाला,पूर्व केन्द्रीय मंत्री एव हरिद्वार सांसद डा0रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।धरती को हरभरा करने का कार्य पौधारोपण के माध्यम से तभी सार्थक होगा जब लगाऐ गये पौधो को बचाया जाए।
रविवार को पब्लिक इंटर कॉलेज मे हरेला पर्व पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न औषधीय पौधे आवला,तुलसी,हरड के साथ फलदार पौधे आम,अमरूद,अनार को रोपा गया।डा निशंक ने कहा कि पब्लिक इंटर कॉलेज का एक इतिहास है जिसने अपने निर्माण के सत्तर सालो मे कई पीढियो को शिक्षित करने का कार्य किया।उन्होने विद्यालय की मांग पर टिन शेड बनाने के लिए सांसद निधि से दस लाख रूपये देने की घोषणा की।विद्यालय की मेधावी छात्रा माही को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा मे पूरे राज्य मे पंद्रहवा स्थान लाने पर डा0 निशक ने माला पहनाकर और चित्र भेटकर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने सांसद महोदय को बुके भेटकर और शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम मे भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा,जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट जिला महामंत्री राजेन्द्र तडियाल,जिला मंत्री विनय कंडवाल,सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,के अलावा शिक्षक अश्वनी गुप्ता,ऊषा कोठारी,सुशील जायसवाल,पंकज शर्मा,आशा सेमवाल,अल्पना प्रजापति,,सोनू गोयल,ईश्वर रौथाण,कोमल कननोजिया,ईश्वर अग्रवाल,रामकिशन,पंकज बहुगुणा,सुन्दर लोधी,आदि काफी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
