डोईवाला,हरेला पर्व के उपलक्ष्य मे पब्लिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनसी सी केडेट और जी इसटीटयूट के छात्र छात्राओ ने विद्यालय परिसर मे विभिन्न फलदार पौधो का रोपण किया।सभी ने लगाऐ गये पौधो के संरक्षण की शपथ भी ली। सोमवार को विद्यालय मे बीस से ज्यादा फलदार पौधे आम,अमरूद,आवला,लीची के पौधो का रोपण किया।इस अवसर पर गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि जिस प्रकार से पृथ्वी पर प्राकृतिक आपदाऐ लगातार आ रही है उसके पीछे मनुष्य द्वारा पर्यावरण को नुकसान पहुंचना है और इसकी भरपाई पौधारोपण एव इसके संरक्षण से ही संभव है।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि हरेला परिवेश को हरा भरा रखने का सन्देश लेकर आता है।पौधो को लगाकर उनको बचाना ही इस पर्व का सन्देश है।कार्यक्रम को डा0अंकिता भट्ट,डा0 हेमचंद्र रियाल,आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी विवेक बधानी,रतनेश कुमार,भुवनेश वर्मा,पूजा जोशी,गौरी गोयल,राधिका गोयल,राधा गुप्ता आशुतोष डबराल,चेतन कोठारी के अलावा छात्र छात्राऐ मौजूद थे।