डोईवाला। पर्यावरण का सन्देश लेकर पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ ने जनजागरूकता रैली निकाली जोकि नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए तहसील परिसर मे पहुंची।बच्चो ने तख्तियो और नारो के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा का सन्देश दिया।उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिह नेगी ने कहा कि जन्म के समय सबसे पहली आवश्यकता हवा की होती है,जिसके बगैर जीवन की कल्पना नही की जा सकती है,उनहोने कहा कि कोरोना काल ने हम सबको यह बताने का कार्य किया कि पर्यावरण से ही हमारा जीवन सुरक्षित रह सकता है।उनहोने छात्र छात्राओ के द्वारा रोपे गये पौधो का उनके द्वारा संरक्षण करने की बात भी कही।खंड शिक्षा अधिकारी मंजू भारती ने कहा कि हरेला का सन्देश तभी सार्थक होगा जब हम सभी अपने पर्यावरण की चिंता करे,पौधे लगाने मात्र से कुछ नही होगा जब तक उनका संरक्षण न किया जाऐ।रैली पुन विद्यालय मे आकर संपन्न हुई। रैली के सफल आयोजन मे प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा,एनसीसी अधिकारी आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता,अवधेश सेमवाल का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा0के एस भंडारी,बीडीओ जगत सिह,सीडीपीओ नेहा सिंह,डा प्रियंका सिह शिक्षक सुदेश सहगल,किरन बिष्ट आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।