मेघा गोयल
डोईवाला. पब्लिक इंटर कॉलेज मे कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।छात्र छात्राओ ने देशभक्ति गीतो की सुंदर प्रस्तुति दी वही वक्ताओ ने आज के दिन को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य का प्रतीक बताया। बुधवार को कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप मे मनाया गया।कक्षा बारह की छात्रा राशि भरतोला और खुशी थपलियाल ने देश भक्ति गीत गाया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास का वह स्वर्णिम दिन है,जब भारत सैनिको ने आपरेशन विजय के रूप मे आधुनिक समय के सबसे कठिन और सबसे लम्बे अभियान मे सफलता प्राप्त की थी।एनसीसी अधिकारी आलोक जोशी,ओम प्रकाश काला,विवेक बधानी,अवधेश सेमवाल ने कहा कि भारतीय सेना ने हमारी क्षेत्रीय अखंडता को खतरे मे डालने वाले घुसपैठियो को बाहर निकालने के लिए अपने प्राणो की बाजी लगाई थी।विद्यालय परिवार ने कारगिल के शहीदो के चित्र पर पुष्प चढाकर उनका नमन किया।इस अवसर पर अनीता पाल,रतनेश कुमार,पूजा जोशी,तेजवीर सिह,राधा गुप्ता,अर्चना पाल आदि शिक्षक मुख्य रूप से मौजूद थे।