देहरादून। थाना त्यूणी पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हे नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु शपथ दिलाई।
आज थाना त्यूणी पुलिस द्वारा जनजागरुकता कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान एवं शक्ति गौरा एप के प्रचार-प्रसार के लिये ग्रामीणों के साथ बैठक
की। पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्तराखंड में चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत जनपद देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना त्यूणी पुलिस द्वारा आज थाना त्यूणी के ग्राम पंचायत बृनाड में स्थानीय लोगों व ग्राम प्रधान के साथ बैठक की। उपस्थित लोगों के साथ क्षेत्र में नशा करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग किए जाने, व नशे पर रोक लगाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। स्थानीय ग्रामीणों को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बताया की क्षेत्र में नशा करने वालों व्यक्तियों का चिन्हीकरण जारी है, इसके साथ ही क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कार्यक्रम जारी है।