देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सोमवार को गोपेश्वर नगर में तिरंगा यात्रा एवम अमृत कलश यात्रा के बाद गोपेश्वर के शहीद पुरुषोत्तम बगवाड़ी एवम राय सिंह नेगी के परिजनों को सम्मानित किया। भव्य तिरंगा फहराने के बाद आजादी के सभी नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान, जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व महामंत्री नवल भट्ट, नगर पालिका के सभासद गण तथा मातृशक्ति उपस्थित रही।
