देहरादून। भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा आयोजित ध्वजा रोहन कार्यक्रम में शिवसेना उत्तराखंड को आमंत्रण मिलने पर राज्य समन्वयक भूपेंद्र भट्ट एवं उप राज्य प्रमुख राकेश सकलानी, प्रदेश महासचिव दीपक जुयाल , विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अखिल शर्मा , गढ़वाल मंडल संगठक मनमोहन भट्ट जी एवं समस्त शिवसेना के प्रदेश के पदाधिकारी गण एवं कार्यकारी जिला प्रमुख देहरादून विकास गुप्ता (वासु)जी उपस्थित रहकर कार्यकर्म का हिस्सा बने । राज्य समन्वयक श्री भट्ट जी ने कहा आज हम सबके लिए बहुत ही गौरव एवं हर्ष का दिन है जिसे हर भारतीय पूरे विश्व में माना रहा है तिरंगा लहराकर ,आज भारत देश का गौरव और मान समग्र विश्व में बड़ा है साथ ही सनातन परिवार पूरे विश्व में अपनी वासदेव कुटम कंभ की विचार धारा को लेकर आज भारत आगे बड़ रहा है l जिसका श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ही जाता है आज यदि पूरे संसार में हर भारतीय को गर्व हो रहा है अपने हिंदुस्तानी होने पर तो वो भारत में पिछले नौ वर्षो से हो रहे मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखकर विकास और विचारों से और हम सबकी एकता और अखंडता के कारण ही हो पाया है ।आज हम अपने उन वीर शहीदों को भी कोटि कोटि नमन करना चाहेंगे जिनकी कुर्बानियों से हमें आज इस आजादी का उत्सव मनाने का सु अवसर प्राप्त हो रहा है । उनका ऋण हम कभी न चुका पाएंगे किंतु हमें बस इतना स्मरण और कार्य एक सच्चे भारतीय होने के नाते करना ही होगा की हम जिस भी संगठन या समुदाय या मजहब के हो अपने वीर शहीदों की अमर गाथा और उनके बलिदान को अपनी नई पीढ़ियों को अवश्य बताएं जिससे उनकी स्मृति में यह बात सदा बनी रहे की भारत आज विश्व गुरु है या एक विकासशील से विकसित देशों की प्रतिस्पर्धा में आगे बड़ रहा है तो उसके पीछे देश के और आजादी की लड़ाई के उन दीवाना का कितना बड़ा योगदान रहा है। जिससे उनके अंदर एक राष्ट्र के प्रति सच्ची भावना जागती रहेगी। शिवसेना राज्य प्रभारी एवं समन्वयक श्री भूपेंद्र भट्ट जी ने शिवसेना पंत प्रमुख एवं महाराष्ट्र के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री एक नाथ शिंदे साहेब जी एवं अपने राज्य प्रमुख श्री राहुल चौहान जी ,राष्ट्रीय सचिव श्री कैप्टoअभिजीत अदसुल जी ओर से उत्तराखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का भी धन्यवाद दिया ।