किसानों नें आजादी के नायक स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस क़ो याद किया

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश

संजय अग्रवाल
डोईवाला। सरकार की टाउनशिप योजना के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा चलाए जा रहे धरने के आज 12वें दिन किसानों नें आजादी के नायक स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस क़ो याद करते हुए दी श्रधांजलि।
संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के संयोजक ताजेंद्र सिंह ताज के नेतृत्व मे चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत 12 वें दिन धरने का आगाज स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी और आज़ाद हिन्द फौज के नायक, नेता जी सुभाष चंद्र बोस क़ो याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि देते हुए किया गया।
धरने पर उपस्थित किसानों क़ो सम्बोधित करते हुए वक्ताओं नें कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस जो कि 18 अगस्त 1945 मे एक प्लेन हादसे का शिकार हो गये, वह भारत की आजादी के आंदोलन के अग्रणी नेता थे जिन्होंने नें हमें आंदोलन का सही रास्ता दिखाया। नेता जी नें जो नारा दिया था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा ” ये नारा हमें आपने हकों के लिये लड़ने की प्रेरणा देता है। वक्ताओं नें कहा आज डोईवाला के किसान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पिछले 35 दिन से लगातार आंदोलन कर रहे परन्तु सरकार के कानो पर जूँ तक नहीं रेंग रही। इससे साबित होता है कि किसानों के हितैसी होने का झूठा स्वांग करने वाली ये सरकार कितनी किसान विरोधी है कि किसानों का धरना लगातार चलते हुए 12 दिन हो चुके मगर सरकार किसानों की सुध लेने क़ो तैयार नहीं। किसानों नें कहा हमारा आंदोलन और धरना दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है और यदि सरकार हमें डोईवाला क्षेत्र मे कोई भी टाउनशिप जैसी योजना जिसमे भूमि अधिग्रहण का प्राविधान हो नहीं बनाये जाने का शीघ्र लिखित आश्वासन नहीं देती तो किसानो क़ो किसी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वक्ताओं नें सरकार से इस योजना क़ो तुरंत वापस लेने तथा किसानो क़ो लिखित आश्वासन देने की मांग की। धरने क़ो उत्तराखंड के जाने माने नेता कुशल पाल सिंह नें भी अपना समर्थन देते हुए किसानों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह,किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चैयरमेन गुरदीप सिंह, किसान सभा मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, मंडल सचिव याक़ूब अली, ज़ाहिद अंजुम, अजीत प्रिन्स, जसवंत सिंह, करतार नेगी, अनिल प्रधान, जितेंद्र कुमार, हर्बन्स गुरु जी आदि कई वक्ताओं नें धरने क़ो सम्बोधित किया। धरने का संचालन किसान नेता उमेद बोरा नें किया.
इसके अलावा किशन सिंह, जगजीत सिंह, अमर जीत सिंह, जगिरी लाल, राजेंद्र सिंह, विनोद पाल, हरजीत सिंह, गुरदेव सिंह, जहूर हसन, सब्बीर अहमद, फूल सिंह, तेजपाल सिंह, दलजीत सिंह, बिन्दा भाई, सतनाम सिँह, हर्मिंदर सिंह, भगवान सिंह, जसबीर सिंह आदि सैकड़ों किसान धरने पर उपस्थित घे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *