देहरादून। बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय द्वारा बैंक के 118 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में भव्य समारोह तथा डेंगू के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सेंट जयूड्स चौक, शिमला बाईपास रोड, स्थित बैंक के आंचलिक कार्यालय में बैंक तथा जिला रेडक्रास सोसायटी (यूथ रेडक्रास कमेटी, देहरादून) के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 52 महिलाओं व पुरुषों ने रक्तदान किया। साथ ही 155 लोगों ने चिकित्सा जांच करवाकर नि: शुल्क परामर्श लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर श्री धर्मवीर सिंह शेखावत ने रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को रिकॉर्ड 150 से अधिक बार रक्तदान करने हेतु “रक्तदान महादानी अवार्ड ” प्रदान करके सम्मानित किया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनरल मैनेजर धर्मवीर सिंह शेखावत,जोनल मैनेजर विजय कुमार मलिक , डिप्टी जोनल मैनेजर बिजाॅय कुमार शर्मा, चीफ मैनेजर फरमान इकबाल,यूथ रेडक्रास कमेटी के अनिल वर्मा तथा मेजर प्रेमलता वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
बैंक के अधिकारियों , कर्मचारियों तथा आमंत्रित ग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ इंडिया अपने राष्ट्रीय दायित्व की पूर्ति करने में अपने ग्राहकों के हितों को सर्वोपरि स्थान देता है। हमारी योजनाएं बच्चों व महिलाओं से लेकर सीनियर सिटीजन तथा स्टार्टअप से लेकर बड़े कारोबारियों तक को उचित ब्याज पर लाभ अथवा कर्ज देता है। साथ ही सामाजिक उत्थान के लिए समाज सेवा के कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।
श्री शेखावत ने रक्तदान को सर्वोत्कृष्ट मानवीय सेवा करार देते हुए कहा कि हम ईश्वर प्रदत्त अपना खून दान में देकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हैं।मैं स्वयं भी जब जब रक्तदान करता हूं मुझे बहुत आत्मसंतुष्टि होती है कि इससे किसी का जीवन बचेगा और उसके परिवार जनों के चेहरों पर मुस्कान लौटेगी। उन्होंने श्री अनिल वर्मा के रक्तदान करने के जज्बे को सलाम करते हुए समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ग्राहकों से रक्तदान के प्रति अंधविश्वासों में न पड़कर स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करने की अपील की। साथ ही रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को शाॅल ओढ़ाकर,बुके भेंटकर तथा रक्तदान महादानी अवार्ड प्रदान करके सम्मानित किया।
बैंक के जोनल मैनेजर विजय कुमार मलिक तथा डिप्टी जोनल मैनेजर बिजाॅय कुमार शर्मा ने बैंक के ग्राहकों की समस्यायों व सुझावों का स्वागत तथा समाधान करते हुए बैंक के प्रति उनके विश्वास एवं सहयोग को बनाए रखने की अपील की। साथ ही समाज सेवा के कार्यों में बैंक द्वारा और अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।
जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ एम एस अंसारी तथा सचिव श्रीमती कल्पना बिष्ट ने रेडक्रास के सात मानवीय सिद्धांतों की तथा क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी।
रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा ने उन्हें सम्मानित करने पर बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए अपने रक्तदान, नेत्रदान तथा देहदान के प्रति सामाजिक दायित्व को और अधिक संजीदगी के निभाने का वचन दिया। उन्होंने नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्वयं ही होने वाले अनेक महत्वपूर्ण लाभ तथा कई गंभीर बीमारियों से बचे रहने के गुण गिनाए। साथ ही थैलीसीमिया रक्त रोग की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए समस्त उपस्थित जनसमूह से लड़के – लड़की का विवाह करने से पूर्व थैलीसीमिया माईनर / मेजर की जांच करके ही आपस में शादी करने के निर्णय लेने का अनुरोध किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जन्म कुंडली नहीं रक्त कुंडली का मिलान करें वर्ना होने वाली संतान को बहुत गंभीर समस्या का जीवन भर सामना करना पड़ेगा। श्री वर्मा ने डेंगू मच्छर एडीज एजिप्टाई तथा एडीज एलबोपिक्ट्स की जानकारी देते हुए डेंगू मच्छर की पहचान, वायरल की पहचान , परिणाम तथा इससे बचने के सुरक्षात्मक उपायों के बारे में बताया।
इस अवसर पर शिविर संचालन में श्री महंत इंद्रेश हाॅस्पिटल की ब्लड बैंक अधिकारी डॉ० प्रीति मिश्रा, कोओर्डिनेटर अमित चंद्रा, सहायक समन्वयक मोहित चावला, वरिष्ठ तकनीशियन राजेश कुकरेती, हिमांशु , रेडक्रास सोसायटी से मेजर प्रेमलता चावला, श्रीमती अंतेजा बिष्ट, बैंक मैनेजर शम्मी बत्रा, अधिकारी आंचल चौहान , रेशमी कुमारी, तनुजा जोशी अनिरूद्ध ठाकुर, राजेश कुमार,कर्म सिंह चौहान,मधुर त्यागी,प्रेम बहादुर थापा, अदितिशील आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।