डोईवाला – राष्ट्रपति महोदय द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयुष्मान भव: योजना का आरंभ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी की अध्यक्षता में वर्चुअल के माध्यम से की गई जिसमें क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि भाजपा हर वर्ग के सपने को साकार करती है चाहे वह आयुष्मान योजना और मुफ्त आवास योजना हो, चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम सभी प्रकार की जांचों के लिए सुविधा मिलेगी और हर व्यक्ति तक इसका लाभ मिलेगा इस योजना के सभी ग्राम पंचायत में एवं क्षेत्र में साप्ताहिक पखवाड़े के अंतर्गत कैंप लगाए जाएंगे जिससे कि लोगों को अपने कार्ड बनवाने में सुविधा मिल सके कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख विनोद राणा,डॉ कुंवर सिंह भंडारी, डॉ प्रियंका, डॉ नितिन, जिला उपाध्यक्ष श्री मान सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, राजकुमार राज,प्रताप सिंह बस्सी, विक्रम सिंह नेगी, अजीत सिंह, सुंदर लोधी, सुभाष रावत, सुंदर दास, जीवन चौहान, संदीप नेगी, चंद्रभान पाल, तरसेम सिंह, पंकज रावत,आशा सेमवाल, संतोषी बहुगुणा कृष्णा तड़ियाल संगीता बहुगुणा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
