हिमालयीय विश्वविद्यालय के योग विभाग, बी. एन. वाई. एस., बी. ए. ऍम. एस., बी. पी. टी. और बीएससी नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने नशे के विरुद्ध जन जागरूकता रैली निकाली। रैली मुख्य परिसर से माजरी चौक तक निकाली गई। कुलपति प्रो0 काशीनाथ जेना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।छात्रों ने नारों और गीत के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों और नशे से छुटकारा पाने के सन्देश को दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ ममता कुंवर ने कहा कि विश्वविद्यालय में समय समय पर ड्रग सेवन के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में रैली के द्वारा स्थानीय लोगो और व्यापारियों से नशे को बढ़ावा ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए महाभियान चलाया जा रहा है। रैली में रजिस्ट्रार डॉ अंजना विलियम्स, डॉ गजेंद्र वानखेड़े, विपिन भट्ट, नंदकिशोर भट्ट, प्रियंका रावत, शालिनी नेगी, नवीन पोखरियाल, रिंकू सैनी सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं थे।