डोईवाला। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज मे आयोजित कार्यक्रम मे बालिकाओ को शिक्षित और स्वस्थ रखने की बात कही गई। बीएड प्रशिक्षु अध्यापिका और खिलाडी स्तुति थपलियाल को विद्यालय ने सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम मे वरिष्ठ शिक्षक रतनेश द्विवेदी ने कहा कि आज का दिन नारी शक्ति को बताने का है। शिक्षित भारत मे अब बेटा बेटी एक समान का भाव समाज मे स्वीकार हो रहा है। हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि आज हर क्षेत्र मे लडकियो ने अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद किया हुआ है।खेलो से लेकर चन्द्रयान तक की सफलता नारी के मजबूत होने का उदाहरण है। इस अवसर पर शिक्षक भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिह, सुदेश सहगल, चेतन कोठारी के अलावा बीएड प्रशिक्षु मानसी, साक्षी, अर्चना, अन्नू गुरूग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
