डोईवाला- पितृ पक्ष का समापन होते ही नगर के शारदीय नवरात्रों को लेकर बाजार सज गए हैं माता की चुनरी सिंगर और पूजन की सामग्री खरीदने के लिए भक्तों की भीड़ भी उमड़ने लगी है भक्तों में इस बार खासा उत्साह है मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है रंग-बिरंगे लाइटों से मंदिर सजाए गए हैं रविवार सुबह को उदय तिथि में शारदीय नवरात्र शुरू होंगे, पहले दिन घर में कलश स्थापना के साथ ही सर्वप्रथम मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी इसके बाद लगातार 9 दिन तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपो की पूजा की जाएगी, व्यापारियों को भी इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है नगर के बाजारों में ग्राहक भारतीय सामान की मांग कर रहे हैं व्यापार की दृष्टि से यह अच्छे संकेत है , मिल रोड आभूषण विक्रेता दामन बाली ने बताया कि नवरात्रि पर नगर के सर्राफा बाजारों ने पूरी तैयारी कर ली है और सोना चांदी बिक्री में इस बार 20 से 25% की बढ़ोतरी की उम्मीद है देहरादून रोड परचून व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालु पूजा और व्रत का सामान खरीदने के लिए आ रहे हैं और नवरात्र आने और त्योहारी सीजन आने से बाजार सरपट दौड़ पड़ा है अग्रवाल धर्मशाला के पंडित रमेश डंडरियाल ने बताया कि नवरात्र सनातन संस्कृति का एक पवित्र पर्व है मातृशक्ति को समर्पित नवरात्रि के दिनौ मे मां आदि शक्ति और उनके नौ स्वरूपौ की पूजा व उपासना की जाती है, नौ दिनों तक चलने वाले यह महापर्व 24 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ ही संपन्न हो जाएगा, नवरात्र का हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग नौ स्वरूपौ को समर्पित होता है माता के सभी नौ स्वरूप कल्याणकारी व परोपकार की भावनाओं को दर्शाते हैं, नवरात्र के पहले दिन पूजा अनुष्ठान के साथ माता की प्रतिमा और कलश की स्थापना की जाती है श्रद्धालु नौ दिनों में भक्ति माता की उपासना में लीन रहते हुए व्रत और उपवास करते हैं
