पेन-इंडिया स्कूल में नवरात्रि व दशहरा उत्सव की धूम

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश शिक्षा

डोईवाला- पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला में संचालित सीएससी बाल विद्यालय में नवरात्रि व दशहरा उत्सव की धूम रही। इस दौरान बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, डांडिया डांस, ड्राइंग व क्राफ्ट एक्टिविटी का आयोजन किया गया।शारदीय नवरात्रि व दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में पेन-इंडिया स्कूल भानियावाला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने अस्त्र-शस्त्र के साथ मां दुर्गा के भव्य स्वरुप की झांकी बनाई। इस दौरान सभी बच्चों ने डांडिया गीतों पर खूब डांस किया। इसके अलावा नवरात्रि की थीम पर ड्राइंग व क्राफ्ट एक्टिविटी आयोजित की गई। बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण दिखाई गई।शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, दीपाली तोपवाल, निर्मला गुसाईं, राज्यश्री कठैत व सीमा चौहान ने बच्चों को नवरात्र व दशहरा पर्व के महत्व की जानकारी दी। अंत में विद्यालय में रावण के पुतले का दहन किया गया।
इस दौरान सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे।पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत व सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने कहा कि तीज-त्यौहारों पर इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *