डोईवाला,बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयदशमी को लेकर छोटे बच्चो मे भी उत्साह देखने को मिला।प्रेमनगर बाजार के बच्चो ने अपनी पाकिट मनी से दस फुट का रावण का पुतला तैयार करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया।बच्चो को आज के दिन की महत्ता और भगवान श्री राम की वीर गाथा को बताकर उन्हे भारतीय संस्कृति से भी रूबरू कराया गया।रावण का पुतला बनाने वालो मे वंश मित्तल,मीमांसा गुप्ता,द्वषिट घई,अतुल लोधी,अपूर्वी गुप्ता,शारविल गुप्ता,माही लोधी,आकाश गुप्ता आदि शामिल थे।वार्ड सभासद सुनीता सैनी सामाजिक कार्यकर्ता अवतार सिह,अश्वनी गुप्ता,राहुल घई ने बच्चो के इस प्रयास की सराहना की है।
