डोईवाला- बच्चों की दीर्घायु के लिए अहोई अष्टमी पर्व पर माता ने निर्जला व्रत रखा, अहोई अष्टमी का हिंदू ग्रंथो में बहुत महत्व बताया है माना जाता है इस व्रत को करने से संतान की उम्र लंबी होती है और उसके सफलता के रास्ते खोलते हैं इस दिन मां पार्वती महादेव और पूरे शिव परिवार की पूजा की जाती है महिलाओं ने मिट्टी से निर्मित बर्तन और पूजन सामग्री की खरीदारी की, महिलाएं चांद और तारों को अधर्य देकर व्रत खोलती है रेलवे रोड आभूषण व्यापारी राहुल जिंदल ने बताया कि महिलाओं ने चांदी से निर्मित अहोई(साहू )माता और चांदी के मोती मोतियों की अच्छी खासी खरीदारी की, लगातार त्योहारों के आने से बाजारों में रौनक हो गई है जिससे बाजारों में उछाल आया है ऋषिकेश रोड व्यापारी शुभम गुप्ता ने बताया कि त्योहार को लेकर लोग बाजारों में आ रहे हैं और खरीदारी के तौर पर उपहार देने के लिए गिफ्ट पैक आदि सामान खरीद रहे हैं
