विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश शिक्षा

डोईवाला,राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज मे विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।विद्यालय मे लगे मेले मे छात्र छात्राओ ने घरेलु चीजो से सजावट का सामान तैयार कर उसका प्रदर्शन किया।सभासद गौरव मल्होत्रा ने रिबन काटकर मेले का उदघाटन किया।उनहोने ऐसे आयोजनो को छात्र छात्राओ की रचनात्मक प्रतिभाओ को आगे बढाने मे सहायक बताया। गुरूवार को विद्यालय मे राज्य स्थापना दिवस पर लगे मेले मे छात्र छात्राओ ने वेस्ट मैटेरियल से विभिन्न सजावटी सामानो का प्रदर्शन किया।मेले मे झालर,लडिया,मालाओ झूमर को तैयार करके उन्हे सजाया गया था।मेहंदी,रंगोली प्रतियोगिता मे भी छात्र छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।निर्णायको द्वारा कक्षा ग्यारह के स्टाल को प्रथम रंगोली मे कृष्ण भगवान की प्रतिमा और मेहंदी मे मे कक्षा ग्यारह अ की छात्रा मुबसिरा को प्रथम खेल प्रतियोगिता मे जानवी ,सैफ अली को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बहुत संघर्षो के बाद बना है इसे आदर्श राज्य बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। निर्णायक का कार्य शिक्षिका रानू शर्मा,सपना थपलियाल,राधा गुप्ता,चारू वर्मा,मोनिका ,अर्चना ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी,अश्वनी गुप्ता,अनीता पाल,ओमप्रकाश काला,रतनेश द्विवेदी,विवेक बधानी,तेजवीर सिह,सुदेश सहगल,मयंक शर्मा,आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *