पूजित अक्षत कलश यात्रा में भक्तों ने लगाये प्रभु श्री राम के जयकारे

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश धर्म राजनीति

संजय अग्रवाल

डोईवाला – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए नगर में पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई ! शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने श्री राम के जयकारे लगाए, अक्षत कलश यात्रा मिस्सरवाला से प्रारंभ होते हुए नगर चौक, मिल रोड, केशव पुरी राजीव नगर होते हुए गोवर्धन मंदिर मे समापन हुआ,इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया,श्री राम भक्तों ने नगर चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ किया! यात्रा में शामिल हुए डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा 500 सालों बाद आज यह दिन आया है जब अयोध्या में जन्मभूमि पर बन रहे नए श्रीराम मंदिर के गर्भ गृह में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम विराजमान होंगे,जिससे लोगों में बहुत उत्साह माहौल है ! शोभायात्रा में पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा, पूर्व राज्य मंत्री अरुण कुमार सूद, जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, जिला मंत्री उषा कोठारी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी,ईश्वर चंद्र अग्रवाल, विनय कंडवाल,, नवीन अग्रवाल,आरती लखेड़ा मंजू नेगी,संजीव लोधी, सुशील बाली, प्रेम सिंह पम्मी राज,सुरेश कपूर, विनय जिंदल, सत्यराही,आयुष अग्रवाल, मंगल रौथाण,अभिषेक अग्रवाल,सुभाष कृषाली,अनीता अग्रवाल, सुषमा चौहान, पूनम तोमर,सुबोध जायसवाल,सुषमा चौधरी, पवन लोधी,अमित कुमार आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *