देहरादून। आज नेताजी संघर्ष समिति और उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी भंडारी बाग स्थित मूर्ति पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर समिति और परिषद के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि हम शास्त्री जी के जय जवान जय किसान के नारे को हमेशा बुलंद रखेंगे तथा उनके आदर्शो पर चलकर देश को प्रदेश की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे
शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और उत्तराखंड आंदोलनकारी सहित परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार आरिफ वारसी प्रदीप कुकरेती नवनीत गोसाई धर्मानंद विपुल नौटियाल सहित अनेक लोग शामिल हुए।
