देहरादून। स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के पावन अवसर पर दून योग पीठ देहरादून की हाथीबड़कला और गढ़ी कैंट शाखाओं में युवाओं से योगाचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में चहुमुखी विकास के लिए नियमित योगाभ्यास और मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की मर्यादा और आचरण अपनाने का आह्वान किया गया, योग साधकों ने विशेष योगाभ्यास और ध्यान भी किया इस अवसर पर गीता जोशी योगाचार्य दीपिका खंतवाल,एडवोकेट तनुज जोशी, रूक्मणी, वैभव जोशी,भार्गव जोशी, कन्हैया, योग शिक्षक विनय कुमार, योग शिक्षिका विमला देशवाल, योग शिक्षिका अभिलाषा आदि का विशेष सहयोग रहा।
