संजय अग्रवाल / दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पूर्व से गठित टीम को मादक पदार्थ की तस्करी/बिक्री करने वालो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त क्रम मे कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 07.02.24 को केशवपुरी बस्ती डोईवाला के गेट पर चैकिंग के दौरान अभियुक्ता काला देवी पत्नी स्व0 किशोरी निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-48 वर्ष से 52 पव्वे देशी शराब बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्त व बरामदगी अवैध शराब होने पर थाना डोईवाला पर नियमानुसार मु0अ0सं0-42/24 धारा 60 (i) आबकारी अधि0 बनाम काला देवी पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
============
01-हे0का0 सुधीर सैनी
02-का0 अनुज कुमार
03-म0का0 कुसुमा