संजय अग्रवाल/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला. डोईवाला तहसील के माजरी और जीवन वाला ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगे स्क्रीनिंग प्लांट और प्रस्तावित स्टोन क्रेशर के विरोध में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील में उग्र प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग पर शासन प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाया तो आगे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे।डोईवाला तहसील में माजरी और जीवन वाला गांव के लोगों ने शासन द्वारा स्क्रीनिंग और स्टोन क्रेशर लगाने केलिए दी जा रही परमिशन को रद्द करने की मांग की ओर एसडीएम डोईवाला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन लेने के बाद एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि ग्रामीणों की मांग का संज्ञान लेकर उचित कारवाई की जाएगी और इस मामले में जिला खान अधिकारी को निर्देशित कर दिया गई और रिपोर्ट मांगी गई है।
तहसील में प्रदर्शन करने वालों में ग्राम पंचायत माजरी ग्राम प्रधान अनिल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता गुरजीत सिंह लाडी, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख विनोद राणा, राम, गुरुनाम सिंह, संतोष, बिरेंद्र नेगी, सूर्य प्रकाश, जितेंद्र कुमार, सुखबीर सिंह, अंकुश, रनदीप आदि तमाम लोग मौजूद थे।