ग्रामीणों ने करा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार तो प्रशासन पहुंचा मनाने

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार गढ़वाल समाचार देश राजनीति

संजय अग्रवाल
सन गांव/डोईवाला। डोईवाला विधानसभा के रायपुर ब्लॉक के नाहीकला, सनगाँव, व सिंधवाल गाँव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग कों ले कर लोकसभा चुनाव बहिष्कार की बात कही और विरोध करते हुए कहा की जब तक सड़क नहीं बनती तब तक हम वोट नहीं देंगे और कोई भी नेता वोट मांगने गांव में ना आये।
ग्रामीणों के विरोध के बाद आज डोईवाला तहसील, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, और राजस्व प्रशासन की टीम के साथ सन गांव के लोक सभा निर्वाचन मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह ग्रामीणों से वार्ता करने गांव में पहुंचा और ग्रामीणों से बात करते हुए बताया की गांव की सड़क वन क्षेत्र होने के कारण स्वीकृति मिलने में समय लग रहा हैं।
डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी ग्रामीणों से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि ग्रामीण का सड़क के लिए आंदोलन जायज है इसलिए हम भी प्रयास करेंगे कि गांव की सड़क के लिए वन विभाग से अनुमति मिल जाए तो फिर सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
ग्राम पंचायत सन गांव, हेमंती रावत, के साथ तमाम ग्रामीणों ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हाई टेक सिटी देहरादून के नजदीक होने का भी हमे कोई फायदा नही मिला और आज भी हम सड़क के अभाव में बुनियादी सुविधाएं से वंचित हैं।
इसलिए अब जबतक सड़क नही तो वोट नहीं आंदोलन जारी रहेगा।
सन गांव के लोक सभा चुनाव सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तमाम अधिकारियों की बात को ग्रामीणों के अनसुना कर चुनाव बहिष्कार जारी रखने की बात कही।
हेमंत रावत प्रधान अतुल पंडित क्षेत्र पंचायत पूर्व प्रधान ज्ञान किशोर चमोली प्रेम चमोली सरिता देवी विनय लक्ष्मी देवीश्री देवी अमित सौरभ ललित मोहन पुनीत रावत सत्येंद्र मनवाल सुरेंद्र मनवाल चंद किशोर बुध सिंह जगमोहन पुंडीर नरदेव सिंह अंजलि गुल्लू विनय लक्ष्मी अनिल राजेंद्र रावत प्रमिला निर्मला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *