फरीदाबाद की बिटिया राहदिखा राजनाथ सिंह द्वारा सम्मानित

अन्य देश शिक्षा हरियाणा समाचार

फरीदाबाद. द राइजिंग तमसो मां ज्योतिर्गमय एन जी ओ के फाउंडर प्रेसिडेंट तरुण शर्मा की सुपुत्री राहदिखा को प्रभु के आशीर्वाद से आज  रक्षा मंत्री राजसिंह  के आवास 17 अकबर रोड, दिल्ली में उनके कर कमलों से आशीर्वाद प्राप्त हुआ। फरीदाबाद सेंट जोसफ स्कूल की 11 वर्ष की छात्रा को एक राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय ईसाई महासंघ द्वारा चाइल्ड राइट्स डिफेंडर का एंबेसडर नियुक्त किए जाने पर दिया गया। राहदिखा को ये सम्मान उनके द्वारा किए गए पिछले 6 – 7 वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यो के लिए मिला है। इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनीता बेंजामिन, श्री रतन राष्ट्रीय राजनैतिक अध्यक्ष, अनिल ऐलिस एवं राहदिखा के पिता श्री तरूण शर्मा व माता डॉ पारुल शर्मा भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर राहदिखा ने रक्षा मंत्री जी को “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” कविता भी सुनाई जिससे माननीय  राजनाथ सिंह  ने बच्ची को “झाँसी की रानी” पुकार कर ढेरों आशीर्वाद दिया।
राहदिखा भी रक्षा मंत्री जी से उनके निवास पर मिल कर बेहद खुश हुई और उनको विस्वास दिलाया कि वो ऐसे ही जरूरतमन्द बच्चों के लिए कार्य करती जाएगी। उल्लेखनीय है कि तरुण शर्मा स्वयं द राइजिंग तमसो मां ज्योतिर्गमय के फाउंडर प्रेसिडेंट है और 2007 से एन जी ओ के माध्यम से आत्महत्या रोकने के प्रयासों, चाइल्ड लेबर समाप्त करने एवम अन्य सामाजिक कार्यों में जुटे हैं। द राइजिंग तमसो मां ज्योतिर्गमय के
फाउंडर सदस्यों पारुल शर्मा, रविंद्र कुमार मनचंदा, सोधिया जी सहित सभी सदस्यों ने राहदिखा को बधाइयां दी और जीवन में सदैव बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *