पुलिस ने किया शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार

अन्य उत्तराखंड कुमांऊँ समाचार क्राइम गढ़वाल समाचार देश

देहरादून, 10 जून। डोईवाला पुलिस ने शातिर शराब तस्कर से 84 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया और तस्करी मे प्रयुक्त स्कूटी सीज कर दी।
मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड द्वारा 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने के क्रम
मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पूर्व से गठित टीम को मादक पदार्थ की तस्करी,/बिक्री करने वालो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त क्रम मे थाना डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी गेट लालतप्पड थाना डोईवाल पर रात्रि मे नियमित रूप से प्रचलित चैकिंग करने के दौरान अभियुक्त विकास कर्णवाल पुत्र विनोद कर्णवाल निवासी अमर भारती कॉलोनी चन्द्रबदनी थाना पटेलनगर जिला देहरादून उम्र 50 वर्ष से 84 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब स्कूटी संखया यूके 07 डीपी-7015 से परिवहन करते हुए बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। तथा तस्करी मे प्रयुक्त उक्त स्कूटी को सीज किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध शराब होने पर थाना डोईवाला पर नियमानुसार मुकदमा अपराध सखया 189/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम विकास कर्णवाल पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *