doonroyalnews

About us

उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून को पुराणों में द्रोण नगरी कहा गया है, क्योंकि यहां पर गुरू द्रोणाचार्य ने तप किया और श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ ने उनके पुत्र अश्वथामा को दर्शन दिए। यह देवो की नगरी है यहां बडे-बडे ऋषि मुनियो ने जप तप किया। देहरादून मंे जन्म लेना ही अपने में एक सौभाग्य की बात है। देहरादून से मार्च 2005 में ‘दून रॉयल’ के नाम से एक साप्ताहिक समाचार पत्र की शुरूआत की गयी। ऋ़षि मुनियों एवं ईष्ट देवी देवताओं का ही आर्शीवाद कहा जाएगा कि आज एक साप्ताहिक समाचार पत्र से शुरू हुआ ‘दून रॉयल’ अपनी हिन्दी न्यूज वेबसाइट को शुरू करने में सक्षम हुआ है। ‘दून रॉयल’ वर्ष 2006 में उत्तराखण्ड सूचना एवं लोक जन संपर्क विभाग में विज्ञापन हेतु सूचीबद्ध हुआ था। समाचार पत्र केवल देहरादून तक ही सीमित नही रहा। इसकी प्रसार संख्या उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों तक पहुंची हुयी है। कई जाने माने लेखकों के लेख भी समय-समय पर समाचार पत्र में प्रकाशित हुए हैं। वैसे ‘दून रॉयल’ के नाम से वर्ष 2020 में ब्लॉग पेज भी शुरू किया गया था। जिसे लगभग एक हजार लोग रोज पढते हैं। जिस तरह से ब्लॉग पेज को पाठकों का सहयोग मिला है उम्मीद है कि ऐसा ही सहयोग वेबसाइट को भी प्राप्त होगा। हमारा प्रयास यही होगा कि ‘दून रॉयल’ हिन्दी न्यूज वेबसाइट में खेल, अपराध, मनोरंजन, विकास, राजनीति, चिकित्सा, महिलाओं के लिए लेख, धर्म सहित बच्चों के विकास संबंधित जानकारी पाठको को प्रदान की जाए। उम्मीद यह भी है कि देहरादून से शुरू हुयी ‘दून रॉयल’ की यह पहल देश विदेश तक पहुंचेगी। ‘दून रॉयल’ अपनी हिन्दी न्यूज वेबसाइट में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं अन्य राज्यों के पत्रकारो को भी जोड रहा है। ताकि देश के सभी राज्यों में निवास करने वाले पाठको को ‘दून रॉयल’ की वेबसाइट का अवलोकन करने का मौका मिला।
निदेशक
श्रीमती मेघा गोयल तोमर

टीम
निदेशकः श्रीमती मेघा गोयल तोमर
गढवाल प्रभारीः श्री प्रमोद तोमर
कुमाऊ प्रभारीः श्री जितेन्द्र नय्यर
हरिद्वार प्रभारीः श्री भगवती प्रसाद गोयल
डोईवाला प्रभारीः श्री गोपाल शर्मा
देहरादून प्रभारीः श्री दीपक मित्तल, श्रीमती माला गोयल
पंजाब प्रभारीः श्रीमती संगीता राजपुत
अधिवक्ताः श्री पंकज जोशी
ज्योतिष विशेषज्ञः डा. आचार्य सुशांत राज
उत्तर प्रदेश प्रभारी- श्रीमती ममता गर्ग

Translate »