Opening bell: Sensex above 50000, Nifty beyond 15060 | Opening bell: मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 50000 के ऊपर, निफ्टी 15060 के पार

धर्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वैश्विक संकेतों से देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (20 मई, गुरुवार) रौनक लौटी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 159.12 अंकों यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 50061.76 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.50 अंक यानी 0.20 फीसदी ऊपर 15060.70 के स्तर पर खुला। सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 196.64 अंक ऊपर 50099.28 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 21.70 अंक नीचे 15008.50 पर खुला था।

पेट्रोल-डीजल के नए दाम हुए जारी, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ICICI बैंक, L&T, SBI, ITC, एशियन पेंट्स, टाइटन, रिलायंस, बजाज ऑटो, मारुति, बजाज फिनसर्व, NTPC, HDFC बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल और HDFC के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं ONGC, TCS, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, सन फार्माऔर सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल 1133 शेयरों में तेजी आई, 304 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 64 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

आपको बता दें कि बीते सत्र (19 मई, बुधवार) में बाजार गिरावट के साथ खुला था। जहां सेंसेक्स 113.20 अंकों यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 50080.13 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 32.90 अंक 0.22 फीसदी नीचे 15075.20 के स्तर पर खुला था। 

IDBI बैंक होगा प्राइवेट, सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचेगी

जबकि दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी नीचे 49902.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15030.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *